भारत का पहला 3डी सैल्फी साइंस म्यूजियम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (आईबीआर) के वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय कॉन्वोकेशन (दीक्षांत समारोह) के दौरान लॉन्च किया गया। आईबीआर के कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित दो-दिवसीय समारोह में रिकॉर्ड होल्डर्स की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय उपभोक्ता मामले एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ,दिल्ली के विधायक सोमनाथ भारती और फरीदाबाद के वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी थे।
बता दें कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रधान संपादक डॉ बिस्वरूप रॉय चौधरी ने नवनिर्मित कहा, "3डी सैल्फी साइंस म्यूजियम विज्ञान को समझने का एक आकर्षक और इंटरैक्टिव तरीका प्रदान करता है । साथ ही
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की प्रबंध संपादक, नीरजा रॉय चौधरी ने कहा, " इस वर्ष के कॉन्वोकेशन ने नवाचार, समर्पण और ज्ञान की अटूट भावना को भी प्रदर्शित किया, जिसका आईबीआर एक प्रतीक है।"
कार्यक्रम में रिकॉर्ड होल्डर्स को सम्मानित किया गया। साथ ही रिकॉर्ड होल्डर्स ने मीडिया को संबोधित किया और अपने रिकॉडों के बारे में बताया और किस तरीके से उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाया यह भी बताया। इसी दौरान वियतनाम , रूस और इंडिया के बीच MoU हस्ताक्षर भी किया गया।
Тэги:
#ibr #convocation_ceremony #indian_book_of_records_faridabad_event #ashwini_kumar_chaubey #somnath